संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट
बहेड़ी के ग्राम बंजरिया खमरिया व शियठेरी इन गावों मे एम एल सी ने विजेपी के समर्थन में लोगो ने भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और एम एल सी कुंवर महाराज सिंह व उनके साथियो का जोरदार स्वागत करते हुए लोगो में खुशी का माहौल बना और लोगो ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत और लोगो से कहा की भाजपा सरकार द्वारा सभी विकास कार्यो को पुरा कराने का काम करते है जहा तक हम नही पहुंच सकते वहा पर हमारे जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 16 के चौधरी आराम सिंह के पुत्र बधु शिल्पी चौधरी पत्ती प्रेमवीर चौधरी को जीताकर भाजपा सरकार द्वारा आए हुए विकास कार्यो को पुरा करने का काम चौधरी आराम सिंह करेंगे और स्वागत कर्ताओ समाज सेवक विमल सिंह,व प्रधान राजेंद्र ,प्रधान लखराज सिंह,प्रधान सुखवीर सिंह, रितेन्द्र सिंह ,भूपेन्द्र सिंह धनपाल सिंह,पंकज सिंह रामपाल सिंह ,हर्बजन सिंह,महेन्द्र सिंह सोलंकी , नरेन्द्र सिंह सोलंकी आस पास के गांव के लोगो ने वही पर एक समस्या को संज्ञान में लेने को कहा जो बंजरिया कब्रिस्तान से रास्ता विलासपुर रोड में जुड़ा हुआ है बही एम एल सी ने काम कराने का बदा किया और गांव के लोगो ने जोरदार स्वागत किया और चुनाव में भारी मतों से जीत होंगी ।