Bareilly News:विवाहिता की संदिग्ध तरीका से जहर खाने पर इलाज के दौरान मौत,पति सहित 5 पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज।

संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट

बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव बंजरिया निवासी एक विवाहिता ने संदिग्ध तरीका से जहर खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ देर रात विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।उधर मृतका के पिता ने कोतवाली शीशगढ़ में पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए जहर देकर मार देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।मृतका स्वीटी चौहान के पिता चन्द्र प्रकाश निबासी लखा खास थाना गजरौला जिला पीलीभीत ने थाना में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री स्वीटी चौहान की शादी 18 फरवरी 2017 को थाना शीशगढ़ के गांव बंजरिया निबासी रितेंद्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज से पीलीभीत के दीपक वैंकट हॉल में की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल बाले दहेज से खुश न होकर और दहेज की मांग के उनकी पुत्री को प्रताणित कर आर्थिक व मानसिक शोषण करते थे। आरोप है कि और दहेज लाने का ताना देकर उसे भूंखा भी रखते थे। आरोप है कि सास रति देवी ने अपने पुत्र रितेंद्र सिंह से थाना बहेड़ी की अंशु के साथ शादी कराने की बात कहकर पुत्री को जान से मारदेने की धमकी भी दी थी। अंशु आय दिन घर पर भी आती रहती है। आरोप है कि कल दिनांक 19 सितम्बर को उनकी पुत्री स्वीटी ने माता रजना को फोन कर बताया कि पति रितेंद्र सिंह,सास रति देवी,ननद रचना,ननद राखी आदि ने उसे जहर खिला दिया है और सभी फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची मेरी पत्नी रंजना ने बेटी स्वीटी को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ देर रात बेटी स्वीटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना पुलिस ने मृतका स्वीटी के पिता चन्द्र प्रकाश की तहरीर पर पति रितेंद्र सिंह,सास रति देवी,ननद रचना,राखी निबासी बंजरिया व अंशु गंगवार सहित 5 के खिलाफ आई पी सी की धारा 398 ए,323,506,304 बी,3,4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शव को पीएम को भेज दिया। उधर पुलिस ने दहेज हत्या की आरोपी सास रति देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page