बरेली: सरकार की महत्वाकांशी योजना 102/108 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ईमटी व पायलट के लिये दी गई ट्रेनिंग।

रिपोर्ट-सूरज सागर ।

बरेली। सरकार की महत्वाकांशी योजना 108/102 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदाता ईएमरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ कंपनी की तरफ से आये ट्रेनिंग टीम ने आज जिला बरेली , पीलीभीत,कासगंज और बदायू के ईमटी वपायलट को 300 बेड हॉस्पिटल बरेली में प्रशिक्षण दिया गया। जिससे हर जिले के सभी जरूरत मंद मरीज़ को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके और साथ ही साथ एम्बुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर की जाए । मुख्य अतिथि के तौर पर ACMO व 108/102 नोडल अधिकारी डॉ सी पी सिंह जी , 300 बेड हॉस्पिटल के सी एम एस डॉ अतीक जी (प्रमोख चिकिसआ अधिकारी) मौजूद रहे।
इसी क्रम में ट्रेनिंग सेंटर पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे एम्बुलेंस में उपलब्ध उपकरणों के संचालन , उपलब्ध दवाओं का उपयोग एवं आपातकाल में जूझ रहे लोगो के इलाज के बारे में बताया गया जिसमे प्रोग्राम मैनेजर श्री विष्णु कुमार जी , जिला प्रभारी समर श्रीवस्तव जी,महादेव सोनकर , लखनऊ की ट्रेनिंग टीम जिसमे क्वालिटी टीम से प्रवीन कुमार , EMLC टीम से रिज़वान आलम , शैलेन्दर,अभिषेक और बरेली जिले के ईएमई मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page