बरेली। बरेली में राम गंगा तट पर चौबारी मेला की तैयारियों ने जोर शोरो चल रही है लेकिन इस बार चौबारी मेला कमेटी ठेकेदार जय वीर सिंह सतीश सिंह शंकर सिंह मोहित सिंह श्याम सिंह मेले में आए सभी दुकानदार भाइयों एवं मेले में आए सभी सभा क्षेत्र की जनता का मेला कमेटी हार्दिक स्वागत करती है आपको बता दे चौबारी मेले में मंडल भर के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली एवं बैलगाड़ी से आने का रिवाज पुराने समय से चला आ रहा है तो वही इस बार प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैक्टर ट्राली मेले में लाने को लेकर पूरी तरीके से बैन कर दिया है लेकिन मेला ठेकेदार जय वीर सिंह श्याम सिंह सतीश सिंह मोहित सिंह शंकर सिंह ने बताया कि मेले में इस वार ट्रैक्टर ट्रालीया गंगा स्नान के लिए इस बार मेले में आएंगी लेकिन मेले से बाहर ही इन सब को रोक दिया जाएगा मेले से लगने लगा बाहर स्टैंड पर ट्रैक्टर ट्राली या लगेंगे मेले के अंदर कोई भी ट्राली या नहीं लगेगी यह सब मेला ठेकेदार जय वीर सिंह ने बताया इस कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 8 नवंबर को होगा. मेले में स्नान के लिए घाटों को जेसीबी के द्वारा समतल किया जा रहा है, तो वहीं चौबारी मेले में भी टेंट और दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. श्रद्धालुओं को रामगंगा में इस बार नौका विहार करने के लिए इस बार बड़ी संख्या में नाविक घाट पर नाव लेकर पहुंच चुके हैं. चौबारी मेले में इस बार गंगा स्नान के लिए बेहतर जलस्तर की भी जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है
चौबारी मेले को लेकर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन जारी कर दिया गया। डायवर्जन व्यवस्था शुक्रवार की रात से नौ नवंबर की रात तक लागू रहेगा। कोई भी भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आ सकेगा।
संवाददाता कुलदीप सक्सेना