बरेली÷शहर के एक समाज सेवी ने लव जिहाद का विरोध करते हुए,आरोपित आबिद को फाँसी देने की मांग की.इस मामले में उन्होंने ट्वीट किया है.
मीडिया के साथ खास बातचीत में शिवांश शर्मा ने बताया कि वह पीड़िता महिला को अपने एनजीओ में एक पेड वॉलिंटियर के रूप में चयनित करना चाहते हैं जिससे कि वह लव जिहाद के खिलाफ एक मुहिम चला सके शिवांश ने बताया कि आबिद जैसे और न जाने कितने जिहादी यूं ही बेफिक्र घूम रहे हैं और अपने काम को अंजाम देने की तलाश में हैं। “लेकिन मैं यह सब बरेली शहर के अंदर होने नहीं दूंगा” उन्होंने मीडिया से खास बातचीत ने ऐसा वादा किया। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान में गौ मांस की बात को लेकर शिवांश ने रोष प्रकट किया और कहा कि इस जिहादी को फांसी ही होनी चाहिए.