रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बता दें उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल नवाबगंज ने उप जिला अधिकारी नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला को ज्ञापन देकर नवाबगंज नगर में बाईपास पर बन रही पुलिया जोकि छत्ति ग्रस्त हो गई है जिसके निर्माण में बहुत ही धीरे से कार्य किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा जिसमें नगर में जाम की स्थिति बन गई है पुलिया बनने का कार्य धीरे से चलने पर नवाबगंज नगर में जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है जो की पुलिया का कार्य चल रहा है उसी पुलिया की वजह से नगर के मेन बाजार रास्ते तहसील वाले रास्ते में पानी का निकास ब नाला बंद कर दिया है जिस वजह से नालों का गंदा पानी तहसील रोड बाजार वाली सड़क पर भयंकर तरीके से बह रहा है जिससे आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही रोड पर बनी साइटों पर दुकानदारों का पानी की वजह से दुकानदारों के पास ग्राहकों का आना बिल्कुल बंद हो गया है पानी की वजह से ग्राहक बिल्कुल दुकानों पर जा ही नहीं पा रहे हैं जिससे दुकानदार व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत काफी आ गई है और वही नगर में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है तो वहीं दुकानदारों के सामने रोड पर बह रहा नाले का गंदा सड़ा पानी दुकानदारों के लिए उनके घर वालों के लिए और नगर वासियों के लिए जान की आफत बन बैठा है जिससे भयंकर बीमारी एक बड़ा रूप लेने का कारण बन रही है वैसे भी नगर में आए दिन डेंगू बुखार जैसी गंभीर बीमारियों से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

गंदे पानी की वजह से जानलेवा कीटाणु पनप रहे हैं जिसको लेकर व्यापारियों की जान को खतरा उनके सर पर मंडरा रहा है और इस समय पूरा नगर डेंगू की चपेट में है तो वही गंदे पानी से व्यापारियों व गांव से सामान खरीदारी करने वाले भी मुसीबत में है जिसको लेकर नवाबगंज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नवाबगंज के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता महामंत्री कामेश पांडे कोषा अध्यक्ष शिव शंकर उर्फ राजू रस्तोगी उपाध्यक्ष महबूब हुसैन साबरी ने नवाबगंज एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द नगर में पानी का निकास और नगर में बन रही जाम की स्थिति को लेकर पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द कराने को एसडीम नवाबगंज को ज्ञापन सौंपा वही नवाबगंज एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा जल्द से जल्द नगर में पानी का निकास और पुलिया का निर्माण सफाई पूरी तरह से की जाएगी।