प्रख्यात समाजसेवी सुदर्शन यादव को बेसिक शिक्षा समिति ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

रिपोर्टर- सूरज सागर

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश मन्त्री श्री राजीव यादव की धर्मपत्नी प्रख्यात समाजसेवी व एम एस पब्लिक स्कूल गोपाल नगर बरेली की संस्थापिका श्रीमती सुदर्शन यादव की असमयिक मृत्यु पर समिति में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। आज सुबह उनका अन्तिम संस्कार माडल टाउन श्मशान भूमि में किया गया जिसमें प्रदेश के अनेकों स्कूल संचालकों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपराह्न बरेली इज्जतनगर स्थिति सैण्ट पौल कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना, प्रदेश पदाधिकारियों पंकज कुमार सक्सेना, रिंकेश सौरखिया,सजंय पौल, रूथ पौल, भानू सक्सेना व टिक्का सर ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page