नवाबगंज रामलीला मेंले में हुए दंगल में हुई आधा दर्जन मुकाबले
नवाबगंज। नवाबगंज रामलीला मेले में चल रहे दंगल में उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, अयोध्या, पंजाब आदि के पहलवानों ने अपने दांव दिखाए। दंगल में देहरादून के शक्ति कपूर व जम्मू के शमशाद का मुकाबला हुआ जिसमें जम्मू के शमशाद ने शक्ति कपूर को पटखनी देकर मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही अयोध्या के भगतदास ने चंड़ीगढ़ के काला पहलवान को पटखनी दे मुकाबला अपने नाम किया। इस दौरान अयोध्या के सोनू व नवाबगंज के विकास व पुन्नापुर के पूरन व बथुआ नवादा के भोला पहलवान के बीच मुकाबले बराबरी पर छूटे। नवाबगंज के दाना पानी रेस्टोरेंट के मालिक सचिन गुप्ता ने दंगल में पहलबानों के हाथ मिलवाकर कुस्ती शुरू कराई तो दर्शकों में उत्साह बड़ गया जिसके बाद सचिन गुप्ता ने पहलवानों को पुरूस्कार राशि देकर उनकी हौसला अफजाई की कुश्ती मुकाबलों के बाद दर्शकों ने पहलवानों का उत्साह वर्धन करते हुए नकद पुरूस्कार दिया।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट