संवाददाता कुलदीप सक्सेना।
बरेली। भीम आर्मी उच्च निर्देशन में कार्यकारिणी का विस्तार बहुत तेजी से चल रहा है इसी क्रम में काफी लंबे समय से संगठन को गति प्रदान कर रहे हाफिजगंज बकैनिया निवासी सुरजीत गौतम को तहसील संयोजक नवाबगंज के पद पर नियुक्त किया ।

भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता सैयद आजम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार भीम आर्मी गांव स्तर तक अपनी पैठ बना कर संगठन को मजबूत करेगी आज 28 सितंबर को जिला संयोजक (जिलाध्यक्ष)ने सुरजीत गौतम को तहसील नवाबगंज का संयोजक (अध्यक्ष) नियुक्त किया है वहीं सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने सैय्यद आज़म अली जी के आवास पर पहुंच कर तहसील संयोजक के गले में फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वाल्मीकि ने जिम्मेदारी देते हुए बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।