बिशारतगंज पुलिस को मिली बङी सफलता। 400 ग्राम अफीम के साथ एक युवक गिरफ्तार।

सनसनी खबर 24

आंवला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आंवला के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज के नेतृत्व में दिनांक 28.01.2022 को उ0नि0 अली मियां जैदी मय हमराही फोर्स के साथ आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अलीगंज रोड ग्राम मझगवां  की तरफ जा रहे थे तो ब्लाक मझगवां गेट से कुछ दूर  एक व्यक्ति हम पुलिस की जीप को अपनी ओर आता देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलते हुये जीप की रोशनी में दिखाई दिया शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उस व्यक्ति को टोका व रुकने को कहा तो भागने लगा इस समय पार्टी द्वारा भाग दौड़कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 22.15 बजे पकड लिया । पकड़े जाने पर भागने का कारण पूछा तो उसने अपने पास अफीम होने के कारण पकड़े जाने के डर की बजह से भागना बताया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाश ली गयी तो उसने अपना नाम उदयराज पुत्र रूपराम नि0 ग्राम नौसारा थाना भमोरा जनपद बरेली बताया तथा जामा तलाशी पर अपने दोनो पैरों की पिंडलियों में प्लास्टिक की थैली मे बंधी अफीम निकालकर दी और पूछताछ पर बतायाकि इस अफीम को नूर मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद नि0 ग्राम कोयना थाना भमोरा जनपद बरेली से लाया हूँ तथा नूर मौहम्मद का यह माल है उसनें मुझे गुरुमीत सरदार मो0 नं0 नि0 पटियाला को पहुँचानें के लिए दिया था जिसके ऐवज में नूर मोहम्मद मुझे 10  हजार रुपये एक चक्कर के देता है । इससे पूर्व भी मै नूर मोहम्मद का माल लेकर पटियाला गया था । अनाज मंडी थाना में एक किलो अफीम सहित पकड़ा गया था । फर्द बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 27/2022  धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण नूर मोहम्मद , गुरमीत के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.      प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार प्रधान
2.      उ0नि0 श्री अली मियां जैदी 
3.      हे0का0 731 बलराम  सिहं
4.      का0 2801 विजय प्रताप 
5.      का0 2900 अंकुर मलिक
6.      का0 2180 लोकेन्द्र कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त 
उदयराज पुत्र रूपराम नि0 ग्राम नौसारा थाना भमोरा जनपद बरेली
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 27/2022 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट थाना विशारतगंज बरेली
बरामदगी
1.      400 ग्राम अफीम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page