बिजनौर :वन विभाग के पिंजरे में तेंदुए हुआ क़ैद, रेस्क़ुए के दौरान तेंदुए ने वन अफसरों को किया ज़ख्मी।

संवाददाता सुहैल मलिक बिजनौर

घण्टो मशक्कत के बाद जाल से पिंजरे में आया तेंदुए

गाँव मे देख तेंदुए को ग्रामीणों के छुटे थे पसीने

बिजनौर। ज़िले मे इस समय तेंदुएओ के आतंक से जिले वासियों के लोगों
दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।
सोमवार को वन विभाग के पिंजरे में तेंदुए हुआ क़ैद,रेस्क़ुए के दौरान तेंदुए ने वन अफसरों को किया ज़ख्मी।घण्टो मशक्कत के बाद जाल से पिंजरे में आया तेंदुए।गाँव मे देख तेंदुए को ग्रामीणों के छुटे चहरे पर दिखाईं दे रहा था।
डीएम उमेश मिश्रा के सख्त रवैया के बाद अब वन विभाग के अधिकारी भी कड़ी मेहनत कर ज़िले आतंक मचा रखा तेंदुए को पकड़ने में दिलचस्पी दिखाई दे रही है। खुद उमेश मिश्रा कई तेंदुएओ को पकड़ना के लिए जंगलो की खाक छाननी पड़ी है।
बिजनौर के धामपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव की गली में एक तेंदुआ अचानक घुस गया। तेंदुआ को देखकर ग्रमीणों के होश उड़ गए। आनन फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। उसे पकड़ने आई टीम पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। रेस्क्यू के दौरान वन कर्मचारी के हाथ को पंजा मारकर घायल कर दिया।
मौके मौजूद पुलिस व वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पर लाठी डंडों से प्रहार कर कर्मचारी को बचाया। लहूलुहान हालत में कर्मचारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घण्टों की मशक्कत के बाद टीम ने जाल लगाकर तेंदुआ को पिंजरे में कैद कर लिया।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहडा का है। जहां देर रात लगभग दस बजे शिकार की तलाश में एक तेंदुआ गांव में घुस आया। ग्रामीणों की नजर जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी तो तेंदुआ को देखते ही ग्रामीणों के हो छोड़ गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग के अफसर कर्मचारियों के साथ जाल और पिंजरा लेकर पहुंचे।
सीओ शुभ सूचित, कोतवाल धामपुर अनुज तोमर, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने गली में बैठे तेंदुआ के पकड़ने के लिए उसके ऊपर जैसे ही जाल डालने का प्रयास किया तो तेंदुआ वन विभाग के ड्राइवर सुनील कुमार के दोनों हाथों पर पंजा मारकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद एसआई संदीप शर्मा व अन्य वन व पुलिस कर्मचारियों ने डंडे से तेंदुआ पर प्रहार कर ड्राइवर को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाया।


अबतक 14 लोगों की जा चुकी है जान

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम ने जाल डालकर और हाथों से दबाकर तेंदुआ को पिंजरे में कैद किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि बिजनौर जिले में तेंदुए का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब तक तेंदुआ 13 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को हमला कर घायल कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page