संवाददाता फुरकान मलिक बिजनौर
बिछवां ।थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर वीती शाम एक बाइक सवार की बाइक सामने से आ रही मोपेड से टकरा गई जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव हंन्नूखेड़ा निवासी आविद पुत्र रफीक वीते शनिवार की शाम को अपनी बाइक से मैंनपुरी से लौटकर घर वापस आ रहा था तभी बिछवां हंन्नूखेड़ा मार्ग पर जिरौली मोड़ पर बाइक एक मोपेड से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मोपेड चालक वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी एमुलैंस बुला जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डाक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।