
बिशारतगंज (सददाम खान)। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ।
अभियान के अनुक्रम में व थाना अध्यक्ष बिशारतगंज के कुशल नेतृत्व में रात्रि ग्रस्त के दौरान मुखबिर खास की
सूचना पर एक नफरअभियुक्त खेमकरण पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम हरुनगला थाना बिशारतगंज बरेली को एक
आदत तमंचा 12 बोर के साथ नैनपुर माझरा अतरछेडी के पास से गिरफ्तार किया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने में मुकदमा संख्या 109 /2025 धारा 3/25
आर्म्स एक्ट बनाम खेमकरन के विरुद्ध पंचीकृत कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई
हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सतीश कुमार उप
निरीक्षक अनीश अहमद हेड कांस्टेबल अनिल कुमार छत्रपाल सिंह शामिल रहे।