रिपोर्टर बबलू सागर,सूरज सागर
विशारतगंज/बरेली । आय दिन थाना क्षेत्र विशारतगंज के गांव मझगवां के तस्कर पकड़े जाना आम बात हो गई है सूत्रों की मानें तो मझगवां में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य किया जाना बताया जाता है मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में थाना क्षेत्र का यह गांव काफी चर्चा का विषय भी बना रहता है बताया जाता है यहां के तस्कर पंजाब, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेशों में मादक पदार्थों की आदान -प्रदान करके तस्करी करते हैं जो समय समय पर पकड़े भी गए हैं बाहर राज्यों की पुलिस भी इन मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए यहां आकर आय दिन छापा मारती हैआपको बता दें इसी क्रम में शनिवार 13-5-2023 की सुबह को तकरीबन 6:20 पर किसी मुखविर खास द्वारा मादक पदार्थों के आदान-प्रदान किये जाने तस्करी की सूचना थाना पुलिस को की गई मुखबिर खास की सूचना पर थाना विशारतगंज प्रभारी निरीक्षक शितांशु शर्मा अपनी टीम के उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, कांस्टेबल अंकुर मलिक, कांस्टेबल दीपक कुमार, महिला कांस्टेबल मोहिनी के साथ ग्राम मझगवां के पड़ोस के मिलक बहादुरगंज के पास पंहुचे और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह से एक महिला समेत चार लोगों को दबोच लिया तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 5 किलो डोडा ,दस हजार रुपए नगद,चार मल्टीमीडिया मोबाइल,एक इनोवा कार जिसका नंबर पीबी 65 बीसी 2323 बरामद की गई । महिला समेत चारों तस्करों ने पुलिस पूछताछ में दलजीत पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लखनूर थाना एस एस मोहाली पंजाब उम्र करीब 55 वर्ष, व दूसरा हरभजन सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी रायतकला थाना एस एस मोहाली पंजाब उम्र करीब 50 वर्ष,व तीसरा धर्मपाल पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम मझगवां थाना विशारतगंज उम्र करीब 35 वर्ष,व चौथी महिला राधा देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी मझगवां थाना विशारतगंज उम्र करीब 45 वर्ष बताया । पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उक्त तस्करों के विरुद्ध मु०आ०सं० 9023 धारा 8/1529 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।