संवाददाता रवि साहू बिशारतगंज
थाना परिसर में थाना प्रभारी शीतांशु शर्मा ने आगामी त्यौहार जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर बैठक की जिसमें आसपास क्षेत्र के गांव के प्रधान सम्मानित लोग कस्बे व क्षेत्र के ताजियादर नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद पूर्व सभासद आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए। थाना प्रभारी शीतांशु शर्मा ने बताया कि सभी लोग आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहल्लुम शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से मनाए कोई नई परंपरा ना डालें अगर जन्माष्टमी में किसी ने भी नौटंकी नृत्यांग आदि का आयोजन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताजियों की ऊंचाई सिर्फ 12 फुट से ज्यादा नहीं होना चाहिए अगर किसी को भी कोई शिकायत है वह बता सकता है। पुलिस आपका सहयोग करेगी त्यौहार पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस मित्र कार्ड भी बांटे और उन लोगों को जिम्मेदारियां के बारे में भी बताया जन्माष्टमी व चेहल्लुम की एक ही तारीख होने पर ताजिए समय से लाए बैठक में सभासद दानिश मजहर अली, सरफराज अहमद, पूर्व सभासद महेश साहू, मुरसलीन कुरैशी, बासु कुरैशी, प्रधान मुख्तियार अंसारी,गुड्डू खान , अब्दुल सत्तार, आरुष खान , इकराम खान, डॉक्टर शकील खान , सी ओ आंवला दीप शिखा जी सहित पुलिस स्टाफ एसआई महावीर सिंह , देवेंद्र सिंह , सुभाष चंद्र उपस्थित रहे।