व्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
बरेली उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खेतों में पराली जलाने बाले खेत मालिकों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही के आदेश होने के बावजूद भी खेतों में पराली जलाये जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे । बीते दिनों थाना क्षेत्र बिशारतगंज से कुछ खेत मालिकों द्वारा खेतों में पराली जलाने का मामला सामने आया था जिसके वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंमीडिया कर्मियों द्वारा वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो वायरल वीडियो थाना क्षेत्र बिशारतगंज के इस्माईलपुर के बताए गए जहां कुछ खेत मालिकों द्वारा गेंहू कंपायन से कटवाए गये और बची पराली में आग लगा दी गई खेत मालिकों के नाम भी विभिन्न समाचारपत्रों में छपी खबरों के माध्यम से प्रकाश में आएलेकिन घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी थाना बिशारतगंज पुलिस खेत मालिकों पर कार्यवाही करने में अब तक नाकाम है पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी बैठी है आखिर किसके दबाव में पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही ये बड़ा सवाल है?ये लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है मामले की जांच कर रहे क्राइम इंस्पेक्टर अर्जुन यादव पत्रकारों के सवाल करने पर लगातार बहाने बाजी करते नजर आ रहे हैं मामले को दबाने के लिए मीडिया के सबालो से बचने का प्रयास कर रहे हैं टाल मटोल कर लीपापोती करने की फिराक में दिखाई दे रहे हैं वहीं एक मीडियाकर्मी द्वारा बताया गया कि मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई कि जानकारी लेने के लिए जांचकर्ता अर्जुन यादव को करीब चौदह बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही बैक काल कर कोई जानकारी दी”थाना प्रभारी बिशारतगंज शितांशु शर्मा ने बताया मामला संज्ञान में है उचित कार्यवाही की जाएगी।”