संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट
बरेली/बहेड़ी ।चुनाव के वार्ड नं 16 के. प्रचार के लिए ग्राम बंजरिया में भाजपा के समर्थन में आए लोगो ने भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और भाजपा सरकार के जाने माने नेता संतोष कुमार गंगवार, विजेपी के बरेली जिला अध्यक्ष शर्मा, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत बरखेड़ा विधायक, चेयर मैन वॉवी जयशवाल ,वपूर्व चेयर मैन नशीम अहमद व पूर्व ब्लाख प्रमुख चौधरी आराम सिंह ,डॉक्टर हाजी मिर्जापुर बाले व उनके साथियो का जोरदार स्वागत करते हुए लोगो में खुशी का माहौल बना और लोगो ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत और लोगो से कहा की भाजपा सरकार द्वारा सभी विकास कार्यो को पुरा कराने का काम करते है जहा तक हम नही पहुंच सकते वहा पर हमारे जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 16 के चौधरी आराम सिंह के पुत्र बधु शिल्पी चौधरी पत्ती प्रेमवीर चौधरी को जीताकर भाजपा सरकार द्वारा आए हुए विकास कार्यो को पुरा करने का काम चौधरी आराम सिंह करेंगे और स्वागत कर्ताओ समाज सेवक विमल सिंह,व प्रधान राजेंद्र ,प्रधान लखराज सिंह,प्रधान सुखवीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह धनपाल सिंह, ठाकुर पंकज सिंह, व आस पास के गांव के लोगो ने काम कराने का अपील भी की और भाजपा सरकार के जाने माने दिग्गज नेता संतोष कुमार गंगवार ने बदा किया और गांव के लोगो ने जोरदार स्वागत किया और कहा की चुनाव में भारी मतों से जीत होंगी ।