रिपोर्ट कुलदीप सक्सेना
आज भाजपा का स्थापना दिवस है । डॉ. मुखर्जी, पंडित दीनदयाल जी, भारत रत्न अटल जी के सपनों को साकार करने वाली भाजपा आज मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर राजनैतिक स्थिरता का पर्याय बन चुकी है । अब भाजपा जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है । मा . प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन एवम मार्गदर्शन के कारण देश के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण आज सर्वत्र दिखाई दे रहा है । मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने आह्वाहन किया है की मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जनता को सरकार की गतिविधियों से अवगत कराया जाए । अन्योदय के आदर्श वाक्य एवम सामाजिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करें । 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएं ।
भाजपा के स्थापना दिवस पर आज संजय कौशिक,ओ पी दिवाकर कृपाल राठौर तरुण व सुमित जी अपने अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराया । सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।