नवाबगंज । नगर के रामलीला दशहरे मेले को लेकर रामलीला सोसाइटी व ईंध जागीर के प्रधान के बीच चले आ रहे विवाद का आज पटाक्षेप हो गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी की मध्यस्थता में हुई लम्बी वार्ता के बाद दोनो पक्ष मिलकर मेला कराने पर सहमत हो गए ।
ग्राम ईंध जागीर के रकवे में स्थित सैनिक पड़ाव के भूखंड पर नगर की रामलीला सोसाइटी एक अरसे से रामलीला दशहरा मेला कराती आ रही थी लेकिन इस बार ईंध जागीर के प्रधान प्रेम शंकर ने ग्राम पंचायत स्तर से मेला कराए जाने पहल करते हुए सेना के अधिकारियों से सैनिक पड़ाव की भूमि पर ये आयोजन कराने की अनुमति प्राप्त कर ली जिसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया ।

दोनों के बीच उपजा ये विवाद स्थानीय प्रशासन के साथ ही विधायक व जिलाधिकारी तक पहुंचा, लेकिन विवाद हल नहीं हो सका । पुलिस व प्रशासन ने परम्परागत मेले को लेकर प्रधान पक्ष को मेला कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया तो सैनिक पड़ाव की भूमि का प्रधान पक्ष में आवंटन हो जाने के चलते सोसाइटी को भी अनुमति नहीं दी । दोनों पक्षों के अपनी अपनी जिद पर अड़े रहने के कारण मामला पेंचीदा हो गया, जिसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी असमंजस में थे । उपजिलाधिकारी के मौजूद न होने के कारण आला अधिकारियों ने इस विवाद के निबटारे का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी पर डाल दिया था । जिस पर सी ओ चमन सिंह चावड़ा ने दोनो पक्षों को कोतवाली में बुलाकर वार्ता की । कई घंटे चली वार्ता के बाद आखिर दोनों पक्ष मिलकर मेला

कराने पर सहमत हो गए, समझौते के अनुसार रामलीला सोसाइटी की18 सदस्यीय कार्यकारिणी के साथ प्रधान पक्ष के18 सदस्य मिलकर मेले की व्यवस्था देखेंगे । इस विवाद के निबटारे पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। वार्ता में सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, कोषाध्यक्ष शैलेश उपाध्याय, मेला व्यवस्थापक प्रेम प्रकाश रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष एन एल गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, विनोद गुप्ता,रमेश गुप्ता बंगाली बाबू , सभासद वीरेन्द्र गुप्ला लल्लू व रामधुन गुप्ता आदि तो प्रधान पक्ष की ओर से प्रधान प्रेम शंकर, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार फौजी, जिला उपाध्यक्ष हरपाल गंगवार, राजेन्द्र गंगवार, गोपाल बाबू, महेश कोटेदार, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश गंगवार, राकेश गंगवार व मुकेश गठौर आदि मौजूद रहे ।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट