560 मीटर लंबी सड़क की बदहाली को लेकर बिशारतगंज संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश आजाद भूख हड़ताल पर बैठे।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

बिशारतगंज। रेलवे स्टेशन से भिंडौरा अड्डा तक की 560 मीटर लंबी सड़क की बदहाली को लेकर बिशारतगंज संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश आजाद शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
संघर्ष मोर्चा पिछले काफी दिनों से इस सड़क की पुनर्निर्माण की मांग कर रहा है शासन और प्रशासनिक स्तर पर हो रही लगातार अनदेखी के चलते संघर्ष मोर्चा ने एक माह पूर्व सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था बीपी 17 अक्टूबर को बृजेश आजाद ने मुंडन करा कर अपना विरोध दर्ज कराया था और चेतावनी दी थी कि यदि 15 नवंबर तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो संगठन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा।
शुक्रवार की सुबह दस बजे से बृजेश आजाद ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया और भिंडौरा अड्डा चौराहे के समीप भूख हड़ताल पर बैठ गए। शुक्रवार को पूरे दिन नगर सहित आसपास क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने वहां पहुंचकर भूख हड़ताल को अपना समर्थन दिया। बता दें कि वर्ष 2011 में जिला पंचायत ने इस सड़क का निर्माण कराया था और लगातार अनदेखी के चलते धीरे-धीरे यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई वर्तमान समय में इस सड़क पर पैदल निकलना भी दूभर है। भूख हड़ताल शुरू होने की सूचना पर थाना बिशारतगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस तैनात कर दी। बृजेश आजाद ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बिशारतगंज से जोड़ने के अलावा रामपुरा अलीगंज मार्ग से भी जोड़ती है। श्री आजाद ने चेतावनी देते हुए यह भी बताया कि यदि सार्थक परिणाम नहीं निकला तो रविवार से आंदोलन उग्र किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page