रिपोर्ट-सूरज सागर
मैन ऑफ द मैच चुने गए क्षितिज रावत ने जड़ा शानदार अर्धशतक
रविवार को ब्रोसिड और डीपीएस के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
बरेली के खलीफा क्रिकेट ऐकाडमी खुसरो पीजी कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे ब्रोसिड टी – 20 बैश के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीपीएस रुद्रपुर की टीम ने क्षितिज रावत के शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते मस्टलियंस क्रिकेटर क्लब को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में डीपीएस रुद्रपुर का मुकाबला ब्रोसिड क्रिकेट क्लब से होगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मस्टलियंस क्रिकेट क्लब की टीम दीपक राना के 39 प्रिंस उपाध्याय के 22 और रोहित कुमार के 18 रनों की मदद से 20 ओवर में 121 रनों ही बना सकी। डीपीएस रुद्रपुर के तेज गेंदबाज दुष्यंत ने सर्वाधिक 3 गजेंद्र कुशवाहा ने 2 अर्जुन सिंह और आदर्श यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
जबाब में डीपीएस रुद्रपुर की टीम ने क्षितिज रावत के 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी सौरभ सिंह के 32 रनों की मदद से 15 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मस्टलियंस के मो0 अरवाज, प्रिंस और डॉक्टर के के ने एक एक विकेट प्राप्त किया। क्षितिज रावत को उसकी शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रविवार 25 दिसम्बर को ब्रोसिड टी-20 बैश क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला डीपीएस रूद्रपुर और ब्रोसिड क्रिकेट क्लब के बीच दोपहर 12:30 से खेला जाएगा।