रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली के खलीफा क्रिकेट अकादमी, खुसरो डिग्री कॉलेज के मैदान पर हो रहा है आयोजन
बरेली। बरेली के खुसरो पीजी कॉलेज मैदान पर खलीफा क्रिकेट ऐकाडमी मैदान पर आज से ब्रोसिड वेस टी-20 क्रिकेट लीग सीजन -2 का आज धमाकेदार शुभारंभ हुआ। आज पहले दिन दो मैच खेले गए पहला मैच यूथ एलांस और ब्रो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया 11 ब्रो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ एलांस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मुस्तकीम 28 रन तारिक खान 24 और तालिब के 20 रनों का योगदान दिया जबकि 11 ब्रो क्रिकेट क्लब के अनमोल ने 3 योगेश ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 11 ब्रो क्रिकेट क्लब की टीम 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तालिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच मास्टेलियंस क्रिकेट क्लब और बदायूं डायनेमिक के मध्य खेला गया जिसमें बदायूं डायनेमिक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मास्टेलियन क्रिकेट क्लब की कसी गेंदबाजी के सामने बदायूं डायनेमिक के बल्लेबाज़ 7 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। मास्टेलियन टीम की ओर से धीरेंद्र यादव ने 2 विकेट लिए और कृष्ण यादव और अब्दुल समद ने एक एक विकेट हासिल किए जवाब में उतरी मास्टेलियन की टीम की ओर से शोएब सिद्दीकी ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों पर 80 नाबाद पारी कृष्ण यादव ने 22 की पारी खेली। जीत के हीरो रहे शोएब सिद्दीकी को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कर्नल सीताराम सक्सेना, ब्रोसिड ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता भामरी, खुसरो डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, आनंद आदि मौजूद रहे। सोमवार 18 दिसंबर को पहला मैच खलीफा क्रिकेट एकेडमी बनाम 11 ब्रो के मध्य खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच बदायूं डायनेमिक बनाम आई के कलेक्शन के मध्य खेला जाएगा।