रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ। थाना हाफिजगंज के एक गांव निवासी युवक ने देवरनियां पुलिस को दिए शिकायती मे बताया की उसने अपनी पुत्री की शादी जीशान अली पुत्र शकील अहमद वार्ड नंबर 13 कस्बा देवरनियां निवासी के साथ की थी।
उसकी बेटी का देवरा मोनिस अली शादी के बाद से ही उस पर बुरी नजर रखता था।
युवक का आरोप है कि एक दिन उसकी बेटी घर में अकेली थी मौका देखकर देवर मोनिश उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करके डरा धमका कर चला गया।
युवक ने बताया कि इस मामले में मोनिश के खिलाफ कई धाराओं में थाना हाफिजगंज में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।
इसके बाद उसकी बेटी पर जीशान ने जबरन दबाव बनाकर और धमका कर आरोपी के खिलाफ झूठे बयान दिलवाकर मुकदमा खत्म करवा दिया और उसे समझा बुझाकर अपने घर देवरनियां ले आया।
युवक का आरोप है जीशान और उसकी मां मोबिन व पिता शकील अहमद दहेज को लेकर उसको प्रताड़ित करते रहे और युवक की बेटी को जबरन घर से बाहर निकाल दिया।
जिसका उसके पिता ने जीशान के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा लिखे जाने के बाद जीशान उसकी बेटी को लिवाकर देवरनियां ले आया। घटना 8 फरवरी 2025 की है
उसकी बेटी का देवर उसकी बेटी को घर में अकेला देखकर कमरे में घुस आया और बुरी नीयत से उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
जब उसकी बेटी ने अपने शौहर जीशान से इसकी शिकायत की तो वह कहने लगा कि तू गलत है और अब मैं जिससे प्यार करता हूं उसी से शादी करूंगा।
युवक का आरोप है कि इस दौरान जीशान ने दूसरी शादी कर ली। वहीं युवक का भाई उसकी बेटी को लेकर उसके घर आ गया तब उसे उसकी बेटी द्वारा इस बात की जानकारी प्राप्त हुई।
युवक ने जीशान व मोनिश अली के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी जीशान व मोनिश अली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।