संवाददाता अखलाक अंसारी नबाबगंज।
नवाबगंज । नगर के मोहल्ला प्रकाश नगर में दो सगे भाइयों भानु प्रताप व दिनेश ने एक प्लाट खरीद कर मकान बनवाया था। दिनेश का आरोप है उसके भाई भानु ने पूरे मकान पर कब्जा कर उसे बाहर निकाल दिया है और कब्जा करने के प्रयास पर उस पर चाकू से बार भी कर दिया ।
नवाबगंज के ग्राम मुंडिया तेली के रहने वाले दिनेश जिससे डरा सहमा दिनेश मकान पर कब्जा दिलाए जाने के लिए जहां तहां फरियाद करता फिर रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। उसने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है लेकिन पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी । प्रार्थी न्याय की गुहार हर जगह लगा रहा है पर उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही उसको धमकियां भी मिल रही है कि अगर तूने बीच में टांग लड़ाई तो तुझे मार देंगे। एक बार प्रार्थी के ऊपर चाकू से भी बाहर किया था फिर भी पुलिस प्रार्थी की कोई सहयोग नहीं कर रही है देखना यह है प्रार्थी को न्याय मिलेगा या नहीं। साथ ही उनके परिवार वालों को फोन पर भी धमकी दी जा रही है और रात में तमंचा लेकर उनके घर पर भी पहुंच रहे हैं प्रार्थी बहुत दहशत में है।
