रिपोर्टर-सददाम खान।
बिशारतगंज। बसपा प्रत्याशी आशीष पटेल के चुनावी कार्यालय का बदायूं रोड पर डॉक्टर याकूब ढाबा पर हुआ उद्घाटन कार्यालय पर कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया गया आशीष पटेल पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं बसपा ने123 बिथरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है आशीष पटेल ने बताया कि हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं और हमे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है 2022 में बहन जी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनेंगी आशीष पटेल राकेश सिंह हरेन्द्र पटेल ङाक्टर याकूब श्याम सिंह सागर नाजिम कुरैशी पूर्व प्रधान पुत्र आजाम खा हामिद सलमानी हरिशंकर साहू और तौफीक अन्सारी आदि उपस्थित रहे।