नवाबगंज । निकाय चुनाव की तैयारियो को लेकर बसपा पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव में जुट जाने , सेक्टर वाइज बैठक कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की । बैठक में जोन कोआर्डीनेटर जयपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, राजबाबू पटेल, सुम्मेर सिंह गौतम, नगर अध्यक्ष बाबू भाई, महासचिव अतीक अहमद, पूर्व सभासद सलीम सिद्दीकी, विधान सभा सचिव हरीश सागर, ओमेन्द्र देव आर्य, प्रेमपाल, बसपा संभावित प्रत्याशी केसर गौतम ने अपने शादी हॉल खसारी बड़ा करने तत्काल मीटिंग

बुलाई और कहा कि हमें अगर टिकट मिलता है तो नवाबगंज नगर पालिका को बहुत बढ़िया कर देंगे जो गंदगी पड़ी है वह गंदगी नहीं रहेंगी बसपा के जितने भी पदाधिकारी हैं वह हमारा सहयोग करें उन्होंने यह भी कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम सब को लेकर साथ चलेंगे और चलते आ रहे हैं कैसे गौतम ने यह भी कहा चाहे मुझे टिकट मिले या ना मिले उसके बाद में मैं लोगों की मदद करती आ रही हूं जनता का मुझे बहुत सहयोग मिल रहा है और मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगी और चलती आ रही हूं साथ ही लोग मौजूद रहे महेन्द्र सागर, धर्मपाल बौद्ध, सुमित गुप्ता, पवन गुप्ता, तलत हुसैन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बुद्धसेन गौतम व झांझन लाल बौद्ध आदि मौजूद रहे।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट