कुंडरा कोठी/नवाबगंज कस्बा कुंडरा कोठी में अचानक तब हड़कंप मच गया जब योगी सरकार का अतिक्रमण कर बनाई गई नहर विभाग की जमीन पर दुकान, ठेला व खोमचो बालो पर बुलडोजर चलाया गया। बताया जा रहा है कि नहर विभाग ने पहले भी दुकानदार व खोमचे वालों को नोटिस जारी किए थे 8 तारीख तक अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी थी। लेकिन जब दुकानदारों ने अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया तो नहर विभाग के सहायक अभियंता तृतीय वैभव भाजपाई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की इस दौरान कुछ दुकानदार टीम से दुकानों को न हटाने की भी गुहार लगाते रहे लेकिन टीम के आगे किसी की भी नहीं चली और सभी की दुकानें वहां से हटा दी गई।
आपको बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से कस्बे में नवाबगंज रोड व बहादुरगंज रोड पर नहर किनारे खोखा, छोटी दुकान, खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर रखा था जिससे आए दिन कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी। कभी-कभी गन्ने से भरे ट्रक जगह न होने की वजह से निकलने में काफी कठिनाइयां होती है थी कई बार ट्रक बीच रास्ते में ही पलट भी गए थे। जिसको देखते हुए प्रशासन ने आज खोका खोमचे वालों पर बुलडोजर चला दिया और अतिक्रमण को वहां से हटाकर मैदान साफ कर दिया और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी देकर टीम वापस लौट गई। इस दौरान विवाद की स्थिति न बने को देखते हुए चौकी कुंडरा कोठी चौकी का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
अतिक्रमण हटाने वालों में रोहिलखंड सहायक अभियंता वैभव बाजपेई, जेई विजय प्रताप सिंह, जिलेदार सईद अब्बास जैदी, नायब तहसीलदार कुंदनलाल, कानूनगो सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।