किसानो ने कहा कार्यवाही नहीं होने पर एस एसपी से करेंगे शिकायत।
रिपोर्ट सद्दाम खान विशारतगंज
बिशारतगंज। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से चोरों के हौसले बुलंद आए दिन चोरी की घटनाओं को देते हैं।
अजाम भिडोरा गांव निवासी लल्ला बाबू मेराज खान शमशुल हसन खान ने आज थाने मे नामजद तहरीर देकर बताया
कि 21 मार्च की रात हम लोगों के निजी नलकूपों से केवल व अन्य सामान चोरी कर ले गए गांव के चोर इससे पहले भी लगातार दो सालो से नलकूपों में चोरी हो रही थी
जिसकी हम लोगों नें अज्ञात चोरो के खिलाफ पहले दो बार तहरीर दी थी।
इस बार अगर कार्यवाही नहीं की तो एसएसपी से शिकायत करेगें वही इस मामले में की जांच कर रहे हल्का इंचार्ज यशपाल सिंह ने बताया जांच चल रही है।
जो भी दोषी होगा उस पर नियमनुसार कार्यवाही की जायगी।