संवाददाता सूरज सागर।
बरेली। भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के अटा पट्टी सुमाली की ग्राम पंचायत मांडा में बसपा की कोर से कैडर कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर सी बी कुरील , जिला सचिव पंकज कुरील , जिला कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र शर्मा , जिला सचिव श्याम मूर्ति , ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया। कहा कि यदि 1932 में पिछड़े वर्ग के लोग सही सोच रखते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले होते तो उन्हें अधिकार और सम्मान उसी समय मिल गया होता। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में जो बच्चा जन्म लेता है वह भी कर्ज में डूबा होता है वर्तमान में हर वर्ग त्रस्त हैं आज हर वर्ग के आरक्षण को सरकार खत्म करने पर तुली हैं जबकि वर्ष 1902 में छत्रपति शाहू जी महराज ने अपने राज्य में आरक्षण की व्यवस्था दी थी ।बाबा साहब ने 24 सितंबर 1932 को गरीबों, मजलूमों को समान अधिकार और सभी को वोट का अधिकार दिलाया। विधानसभा अध्यक्ष अमित सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की ओर इस देश के करोड़ों दलित शोषित वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज को हुक्मरान बनाने के तैयार किया और बहुजन समाज पार्टी की सरकार जब जब सरकार बनी अपनी सरकार में सभी समाज को भागीदारी सुनिश्चित की कैडर कैंप को विधानसभा सचिव गुरदीप सिंह चौधरी, विधानसभा सचिव विजेंद्र सिंह सागर, सेक्टर अध्यक्ष सौरभ सागर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बसपा विधान सभा अध्यक्ष अमित सिद्धार्थ ने किया ।इस दौरान अबरार हुसैन प्रधान , रंजीत ,सर्वेश, पप्पू, मोहम्मद जाहिद ,लालाराम ,मान सिंह ,धर्मपाल छोटेलाल ,आकाश ,चंद्रपाल ,राम कुमार ,सौरभ आदि मौजूद रहे।