संवाददाता सूरज सागर।
आंवला।सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकास क्षेत्र मझगवां में दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र के लिए आज प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में एक कैम्प का आयोजन किया गया गया। जिसमे प्रतिभाग करने वाले बच्चों की संख्या 61रही। जिसमे से लोको मोटर की 20 प्रमाण पत्र तथा मुक बधिर के 14 और मानसिक मन्दबुद्धि के 09 प्रमाण पत्र बने। जिला अस्पताल से बरेली से आई टीम के द्वारा यह कार्य किया गया। विकास क्षेत्र मझगवां से स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार यादव और प्रीति सक्सेना कैम्प में उपस्थित रहे तथा इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय का सहयोग मिला तथा खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज समस्त स्टाफ जिसमें खंड शिक्षा अ शिक्षामित्र रामनिवास राना का भी सहयोग मिला।