फरीदपुर (बरेली)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर का आयोजन स्थानीय किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।जिसमें 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग की छात्राओं हेतु आत्म निर्भर भारत बनने को लेकर ओरिएंटेशन ऑफ यूथ तथा कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ बीनू सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र से आये पदाधिकारी जनों एवं वरिष्ठ समाजसेवीओं का स्वागत कर किया। साथ ही प्रधानाचार्या ने छात्राओं को आत्म निर्भर भारत का तात्पर्य समझाया कि हमारे देश को हर क्षेत्र में खुद पर ही निर्भर होना होगा। इससे देश मे बेरोजगारी और गरीबी से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भूतपूर्व नौसेना अधिकारी ओमवीर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्तिकेय प्रताप सिंह ने छात्राओं को विभिन्न उदाहरण और कहानी के माध्यम से कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श देते हुए कहा कि अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुने। कार्यक्रम का संचालन कोमल वर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त प्रवक्ताओं में निमिषा पांडेय उप प्रधानाचार्या, नमिता अग्रवाल, कुंवरसेन, आयूष अग्रवाल, कमलकांत मिश्रा, मुकेश गंगवार, अंकुर सक्सेना,
नेहा गुप्ता, रुचि, कल्पना, अंशिका, रेखा सक्सेना, वंदना, स्वेता त्रिपाठी, मंजू शर्मा, दिव्या, भूमिका उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता उत्तम शंखधार।