प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला में अभिभावक शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन।
बदायूं से विकास कुमार की रिपोर्ट। बदायूं जिले के विकासखंड कादर चौक के प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला में शतप्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों व मातापिता को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अभिभावकों को डीबीटी निपुण लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट साझा की। माता पिता को फोन में रीड एलोंग एप ,निपुण लक्ष्य एप ,दीक्षा एप को डॉउनलोड