ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024- 25 का हुआ शुभारंभ।
संवाददाता सूरज सागर बरेली बरेली। आज दिनांक 14/11 /2024 हांडा पब्लिक स्कूल दोहना में ,ब्लॉक भोजीपुरा के परिषदीय छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलो हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री शशांक शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित दमयंती मैंम प्रधानाचार्या हांडा पब्लिक स्कूल मॉडर्न विलेज दोहना बरेली को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संविलियन
आज पांच घंटे बाधित रहेगी देवरनियां समेत सौ गांवों की बिजली।
देवरनियां। वृहस्पतिवार चौदहा नवम्बर को देवरनियां कस्बा समेत सौ से ज्यादा गांवो की बिजली आपूर्ति पांच घंटे ठप रहेगी। बिजली अफसरों ने इस बाबत जनता को सूचना कर दी है।33/11 केवीए बिजलीघर देवरनियां में वृहस्पतिवार को पैनल का अनुरक्षण के कार्य के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए एसडीओ आनन्द बाबू
विज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल रही शिवानी को बीएसए ने किया सम्मानित।
देवरनियां। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधान केन्द्र रिछा पर विज्ञान आयोजित की गई विज्ञान प्रतियोगिता में ब्लाक में अव्वल आने वाली यूपीएस कचनेरा की छात्रा शिवानी को जिला बेसिक शिक्षा अशिकारी ने सम्मानित किया।बीएसए संजय सिंह ने छात्रा को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया। छात्र हिमांशु को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता खंड