बरेली ।। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद प्रथम बार इतवार से दो दिवसीय बरेली दौरे पर हैं। मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन ने विश्व प्रसिद्ध बरेली शरीफ़ में विश्वविख्यात दरगाह-ए-आला-हज़रत अहमद रज़ा खान की दरगाह पर पर हाज़री देकर मुल्क़ में अमन चैन की दुआ मांगी और आला हज़रत परिवार के ज़िम्मेदारों से मुलाक़ात कर मदरसों के बेहतरी के लिए बातचीत की।

मुस्लिम सेवा संघ के उ. प्र. के अध्यक्ष नदीम क़ुरैशी ने मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन से मुलाक़ात कर उनका स्वागत किया और मदरसों के मौजूदा हालात पर चर्चा की ।