बरेली/फतेहगंज पूर्वी- ठगों के हौसले बुलंद वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर बुजुर्ग से अंगूठा लगवा कर बैंक खाते से दस हजार हड़पे, पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम रिओना घुमरा निवासी ‘ शिवदयाल’ ने बताया कि उनके गांव में एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा।और वह उनकी वृद्धा पेंशन बंधवा ने की बात कहने लगा।
जिसके लिए उस शख्स ने शिवदयाल से प्रपत्र मांगे और बुजुर्ग से अपना आधार कार्ड
दिखाने की मांग की।वही मांग पर बुजुर्ग शिवदयाल ने अपना आधार कार्ड उस व्यक्ति को दे दिया।उस व्यक्ति ने उन्हें तमाम बाते का झांसा देकर उनका अंगूठा लगवा लिया।
जिसके बाद वह व्यक्ति यह कहकर चला गया। कि अब इन प्रपत्र और कागजो को वह उच्चाधिकारियों के पास जमा कर देगा और उनकी वृद्धा पेंशन चालू हो जाएगी।
इसके थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से एक मैसेज आया कि उनके खाते से दस हजार रुपए निकाले जा चुके है।
दस हजार रुपये कटने का मैसेज देख वृद्ध शिवदयाल के होश उड़ गए।
जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुए है।
वही मामले की शिकायत शनिवार को थाना पूर्वी में पहुँचकर पुलिस से की।
पुलिस को उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने बताया कि वह फरीदपुर का निवासी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आप भी सतर्क रहिए और अलर्ट रहिए अन्यथा आप भी डिजिटल तरीके से ठगी के शिकार हो सकते है।
वहीं डिजिटल तरीके से ठगी करने के कई मामले दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी की कगार पर हैं।फिर हौसलेवान ठगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन नाकाम साबित हो रहा।और ठग दिन प्रतिदिन ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
संवाददाता उत्तम शंखधार।