रिपोर्ट-सूरज सागर आंवला।
आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां और भमोरा के चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया चेक वितरण।
जनपद बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव राठौर के द्वारा व भमोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ.गौरव ने समस्त 102 एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक वितरण किए गए। इस उपलक्ष्य में 102/108 ऑपरेशन हेड श्री नरेश सरोट, जिला प्रभारी सुमित कुमार एवं जिला कोऑर्डिनेटर श्री महादेव प्रसाद भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया की एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी किसी भी इमरजेंसी मेडिकल परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित होते हैं। हमारी संस्था जीवीके ईएमआरआई द्वारा सुरक्षित प्रसव कराने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में यह चेक हेड ऑफिस लखनऊ द्वारा भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि बरेली में अब तक लगभग 20 ईएमटी पायलट को चेक वितरण किये जा चुके हैं।