प्राथमिक विद्यालय पिपरिया ,विकास खण्ड भोजीपुरा के समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल।

रिपोर्ट-सूरज सागर


बरेली। विकास खण्ड- भोजीपुरा, जनपद बरेली के प्राथमिक विद्यालयो में चल रहे समर कैंप के अंतिम दिवस के समापन समारोह में प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में मुख्य विकास अधिकारी बरेली श्री जग प्रवेश जी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप कुमार जी , खंड विकास अधिकारी श्री कमल श्रीवास्तव जी भोजीपुरा ,अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्री शेर सिंह , संकुल शिक्षक श्री विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।

वॉलंटियर श्री शरद यादव द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में समर कैंप में प्रतिदिन 22 से 25 बच्चे उपस्थित रहते हैं।बच्चों को चित्रकला, पढ़ने एवम् लिखने की सरल विधियां, जोड़ घटाने की संक्रियाये बहुत ही सरल रूप में खेल खेल में सिखाई गई। मुख्य विकास अधिकारी जी की उपस्थिति में कक्षा 2 की राखी, नीरज और कीर्ति ने गणित के जोड घटाने के सवालों को पलभर में हल करके दिखाए, साथ ही कक्षा 3 के अमित, अनामिका और आयुष ने हिंदी के कुछ पैराग्राफ को धारा प्रवाह पढ़कर सुनाया। बच्चों के इस प्रदर्शन को देखकर मुख्य विकास अधिकारी अत्यंत प्रसन्न हुए और बच्चों के साथ साथ वॉलंटियर के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भविष्य में इस तरह की नई पहल का पुनःआयोजन कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम अत्यंत उत्साहवर्धक एवम् ज्ञानवर्धक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page