संवाददाता सूरज सागर

बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से बच्चों को स्मार्ट क्लास में जवाहर नवोदय विद्यालय की वर्चुअल विजिट कराई गई। साथ ही वर्चुअली जवाहर नवोदय विद्यालय के क्रिया कलापों, बिल्डिंग, खेल का मैदान, सुसज्जित प्रयोगशाला, व्यवस्थित भोजन व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीनरी, पुस्तकालय व कक्षा-कक्ष आदि का दीदार किया। बच्चे बहुत उत्साहित थे और जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु बहुत अधिक अभिप्रेरित हुए। तत्पश्चात उनको जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की ओएमआर शीट भरना डॉ. अमित शर्मा द्वारा बताया गया और विद्यार्थियों को वास्तविक ओएमआर शीट पर प्रवेश परीक्षा का मॉक टेस्ट कराया गया। विद्यार्थियों ने डॉ. अमित शर्मा से बहुत सारे प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व शैक्षिक सत्र शुरू होते ही उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा। वैष्णवी, अंजु, अंशु, आदेश, वंश, सत्य प्रकाश, नैना, दीक्षा, अमित, अर्विल, अपराजिता, अभिमान, शौर्य, प्रज्ञन्य और पूनम आदि ने प्रवेश परीक्षा के मॉक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया।