बच्चों ने थ्रीडी तकनीक से आकाशगंगा, समुद्री जीवों व ग्रहों की गतियों आदि का किया अध्ययन।

रिपोर्ट- सूरज सागर।

बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बच्चों जानी थ्रीडी टेकनीक

अंतरिक्ष व महासागर की कराई थ्रीडी वर्चुअल विजिट

राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल

बरेली। बीएसए विनय कुमार व बीईओ फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में
बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार बच्चों ने थ्रीडी टेकनीक के विषय में विस्तार से जाना, समझा और थ्रीडी चश्मा पहनकर अंतरिक्ष की थ्रीडी वर्चुअल सैर भी की। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार व राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल से इस आयोजन की शुरुआत की गयी है। डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से स्मार्ट क्लास में थ्रीडी सेटअप तैयार किया जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर इस नवाचारी शैक्षिक आयोजन का लाभ उठाया। बच्चों को डॉ. शर्मा ने स्मार्ट ढंग से स्मार्ट कक्षा में सौर मंडल के ग्रहों, आकाश गंगा, ग्रहों की गतियों, सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के विषय में विस्तार से बताया। बच्चों ने अनेक दुर्लभ जानवरों, जलीय जीवों और खगोलीय पिंडों के बारे में भी जाना व उपयोगी थ्रीडी वीडियो देखे। इस आयोजन में संध्या, नैना, सृजन, अर्विल, निव्या, गजेंद्र, सूरज, जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अंशु, वंश, खुशबू, सुमन, विम्लेश, अंजू, रोशनी, प्रज्ञन्य शर्मा, शालिनी, किरन, परमजीत, करन, रंजना, रोशनी, अंशिका व अमित आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया व सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page