स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू की तैयारियां

पार्टी प्रभारियों ने संभावित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की हलचल तेज होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी द्वारा नवाबगंज नगर पालिका परिषद और सेंथल नगर पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त किए गए तहसील प्रभारियों ने आज नवाबगंज नगर में बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


मोहल्ला नई बस्ती में रईस अहमद के आवास पर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन ने कांग्रेस कर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट जाने की अपील की। इस दौरान नगर के 25 वार्ड में से सभासद का चुनाव लड़ने के लिए डेढ़ दर्जन के करीब लोगों द्वारा आवेदन पत्र दाखिल किए गए। चेयरमैन पद के लिए रियाज अहमद अंसारी ने भी अपना आवेदन पत्र चुनाव प्रभारियों को सौंपा। चुनाव प्रभारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपसी भेदभाव भुलाकर चुनाव में जी-जान से जुटने के निर्देश दिए। प्रभारियों पंडित राज शर्मा और जुनैद हसन ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी नवाबगंज नगर में कम से कम 15 वार्ड में जीत हासिल करने जा रही है और चेयरमैन पद पर भी भारी जीत हासिल करेगी।


कार्यक्रम में पहुंचे नगर प्रभारियों पंडित राज शर्मा और जुनैद हसन का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में पार्टी के संभावित प्रत्याशी रियाज अहमद अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर दत्त राम गंगवार, पूर्व अध्यक्ष कुंदन लाल एडवोकेट, नवाबगंज नगर अध्यक्ष अरशद अली अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शमशुल हसन, रईस अहमद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नईम, डॉक्टर मोहम्मद यूनिस, शाहिद सिंघानिया, मोहम्मद रिजवान, गुलजार अहमद, मोहम्मद उनवान, सभासद जलील अहमद, राजेश कुमार खन्ना, जयंती प्रसाद, मोहम्मद इरशाद आदि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अरशद अली ने अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट कुंदन लालगंज बनने की।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page