रिपोर्टर बबलू सागर के साथ सूरज सागर
आंवला/बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के संरक्षक योगी विजयदेवनाथ महाराज ने हाल ही में एक वीडियो वायरल की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अलीगंज बिजली घर (हैडल) से जुड़े क्षेत्र के किसी भी गांव में बिजली की सप्लाई समय से नहीं मिल पा रही है बीते लगभग आठ दिन से क्षेत्रीय बिजली व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है संबंधित अधिकारी अपने मजे में चूर हैं और विद्दुत कनेक्शन धारी भीषण गर्मी में बिजली के न आने से परेशान हैं लगभग सप्ताह भर से बिजली का ट्रिपिंग बाला खेल शुरू हो चुका है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भी बिजली विभाग से संबंधित कार्यों को जल्द कराने की मांग की गई थी जो आज तक नहीं हुए हैं
तपस्वी महाराज ने चेतावनी दी है इस समस्या का या तो आज समाधान होगा नहीं तो आज से ही बिजली घर अलीगंज पर ही झूला पड़ेगा और वहीं शुद्धि बुध्दि के लिए कंडे जलाये जायेंगे योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को समय से पहुंचने का योगी महाराज ने आव्हान किया है ।