प्रा.वि.मटिया नगला में धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह व वार्षिकोत्सव।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

बच्चों ने दीं सुंदर-मनमोहक प्रस्तुतियां, बच्चे हुए पुरस्कृत

मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने दिए उपयोगी टिप्स

प्रो. एनएल शर्मा, बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ विकास कुमार ने दी बच्चों को बधाई

बाल व्यापार मेले का भी हुआ आयोजन

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में दीक्षांत समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर-मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जिसमें कक्षा तीन के प्रज्ञन्य शर्मा ने वेलकम स्पीच, शौर्य ने विद्यालय परिचय कराया वहीं अभिमान व नैना ने कुशल मंच संचालन किया। परीक्षा तथा विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे एवं निपुण बच्चे पुरस्कृत किये गये। इस मौके पर बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं अनेकों निजी महाविद्यालयों के निदेशक, प्रो. एनएल शर्मा, बीएसए बरेली विनय कुमार एवं बीईओ विकास कुमार ने बच्चों को बधाई दी। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश उपाध्याय एआरपी गणित ने भी बच्चों को बधाई दी व जीवनोपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने मुक्त कंठ से विद्यालय और विद्यालय स्टॉफ की प्रशंसा की, अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया व नवीन सत्र की पुस्तकों का भी वितरण किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों में उद्यमिता, नेतृत्व, नियोजन, संगठन, टीम भावना, स्वरोजगार, समन्वय, सामाजिकता, गणित व हिसाब किताब के व्यावहारिक अनुप्रयोग आदि गुणों व कौशलों के विकास हेतु बाल व्यापार मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, एसएमसी सदस्यों, कई गावों से आए अभिभावकों व ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा गोलगप्पे, चाट, फ्रूट-चाट, चाउमीन, बर्गर, हलवा, पकौड़े, कोल्ड ड्रिंक, गोलगप्पे, मैकरोनी, स्टेशनरी आदि के विभिन्न स्टाल लगाए गये जिनमें जमकर बिक्री हुई। सहायक अध्यापक राहुल सिंह के मार्गदर्शन में लगे इस किड्स ट्रेड फेयर में बच्चों ने खूब आनंद लिया और बहुत कुछ सीखा भी। विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, निपुण बच्चे को भी पुरस्कृत किये गये। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में ग्राम प्रधान ममता, राजनेश सिंह, गुड्डू, शुभ्रा शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page