सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। दिनांक 09-01-2022 को अवैध शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी अंकुष लगाये जाने एवं आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 सकुशल, निष्पक्ष एवं दुष्प्रभाव रहित सम्पन्न कराये जाने के उदेष्य से विभिन्न विभागों के साथ हाइब्रिड मोड में समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी 15.00 बजे से 18.00 बजे तक आयोजित की गयी।
गोष्ठी निम्न उद्देश्य से आयोजित की गयीः
• Intelligence Gathering and Sharing
• Enforcement and Supply Reduction
• Demand and harm Reduction
• Awareness
• Formulation of Joint Action Plan to curb menace of Drug and Drug Money for conduction Free and Fair Election
गोष्ठी में श्री ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा ड्रग ट्रेड एवं उसके खतरे एवं दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिनका सदुपयोग विभिन्न विभाग मादक पदार्थों की प्रभावी रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कर सकते हैं।
श्री संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। पुलिस को और अधिक प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बारीकी से निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बरेली द्वारा परिक्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुध्द की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। जनपद बरेली में की गयी उल्लेखनीय कार्यवाहियों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया जिसकी प्रशंसा उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली, पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र द्वारा की गयी।
डा0 नीलेश रतन भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र ने आगामी विधान सभा निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्व्य करने के लिए जाइन्ट एक्शन ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। बार्डर के जनपदों से समन्व्य के प्रत्येक बिन्दु पर बारीकी से चर्चा की। कुमायूँ परिक्षेत्र एवं बरेली परिक्षेत्र पुलिस के बीच और बेहतर समन्व्यय एवं संयुक्त कार्यवाही के लिए सभी का आवाह्न किया गया।
श्री भंडारी कमाडेंट, एसएसबी, पीलीभीत द्वारा भारत नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त करके सघन निगरानी रखने की बात बतायी। ड्रग्स के विरुध्द जागरूकता का अभियान चलाये जाने सम्बन्धी सुझाव भी दिये।
श्री यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग, बरेली द्वारा अभिसूचनाओं के आदान प्रदान एवं मादक पदार्थों के विरुध्द किस प्रकार प्रभावी कार्यवाही की जा सकती है के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
आबकारी विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं समस्त विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के विरुध्द उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं जागरूकता अभियानों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
गोष्ठी के अन्त में मादक पदार्थों के विरुध्द समग्र कार्यवाही हेतु संयुक्त कार्य योजना तैयार की गयी।
हाइब्रिड गोष्ठी समाप्त होने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, उप आबकारी आयुक्त, बरेली एवं श्री प्रशान्त कुमार, जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तर प्रदेश रीजन, लखनऊ द्वारा जनपद बरेली के समस्त अधिकारियों के साथ मादक पदार्थों की रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस गोष्ठी का अंत सभी प्रतिभागियों को (https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/) मादक पदार्थों के विरुध्द जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें (Say Yes to Life, No to Drugs) ई-शपथ दिलाकर किया गया।
हाइब्रिड गोष्ठी में अलग-अलग स्थानों से विभिन्न अधिकारियों ने प्रतिभाग निम्नानुसार कियाः
दिल्ली सेः
• श्री ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली (DDG NCB North India Region, Delhi)
• जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, एनसीआर रीजन, दिल्ली (Zonal Director NCR Region)
• जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तराखण्ड रीजन (Zonal Director UK Region)
लखनऊ सेः
• श्री संजीव गुप्ता, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 लखनऊ।
उत्तराखण्ड सेः
• डा0 नीलेश आनन्द भरणे, आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
• पुलिस अधीक्षक चम्पावत
• अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
• अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर
• अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना
बरेली सेः
• श्री प्रशान्त कुमार, जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तर प्रदेश रीजन, लखनऊ (Zonal Director UP Region)
• श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली
• श्री रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली
• श्री यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग बरेली ।
• श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, नगर, बरेली
• श्री राजकुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बरेली
• श्री राममोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, यातायात, बरेली
• श्री मुकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपराध, बरेली
• श्री साद मिंया खाँ, सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली
• बरेली जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभावित क्षेत्र के 10 थाना प्रभारी
• श्री राजशेखर उपाध्याय, उप आबकारी आयुक्त, बरेली
• जिला आबकारी अधिकारी
• श्री अवधेश पाण्डेय, संयुक्त निदेशक, अभियोजन
• श्री दीपक ओबराय, एडी मेडीकल हेल्थ, बरेली
• श्री बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली
• श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग, बरेली
• श्री संजय, असिटेंट कमिश्नर, ड्रग, बरेली
• रीजनल डायरेक्टर एजूकेशन, बरेली
• जीआरपी
• आरपीएफ
• आईबी
पीलीभीत सेः
• श्री दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
• सेनानायक, सीमा सुरक्षा बल पीलीभीत (नेपाल बार्डर)
• पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।
बदायूँ सेः
• श्री ओपी सिंह, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ
बदायूँ के पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।
शाहजहाँपुर सेः
• श्री संजय कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर
• शाहजहाँपुर के पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।