सनसनी खबर 24
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर बाल अपचारी सहित कुकर्मी,हत्यारे शाहिद को भेजा जेल
फर्रुखाबाद।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में मंगलवार को सिरफिरे युवक ने सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था। 4 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का बच्ची के पिता ने आरोपी पर लगाया था आरोप।साथ ही मासूम बच्ची के पिता ने बताया था कि उनकी बच्ची की डेड बॉडी को कुत्तों ने भी नोज खाया था।
थाना कपिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी चार बर्षीय पुत्री मंगलवार सुबह खाना खाकर घर से निकली थी बेटी के दोपहर तक घर वापस न लौटने पर मां ने खोजबीन की । पिता ने देर शाम थाने पहुंच कर गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी । देर शाम एक व्यक्ति ने पिता को गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर गांव के अरहर के खेत मे बेटी का शव पड़ा होने की जानकारी दी। शव को कुत्तों ने नोच डाला था । पिता ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । मौक़े पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गयी। पिता के अनुसार बेटी के साथ गाँव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी।
विकास कुमार पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा घटना का खुलासा सभागार में करते हुए बताया गया कि
12/09/2023 को सूचना मिली की एक बच्ची का शव ग्राम कटिया से हरकरनपुर जाने वाले रास्ते के बराबर में खेत में पड़ा है जिसकी सूचना पर थाना कम्पिल पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर व शव को कब्जे में लेते हुये फील्ड यूनिट व स्पेशल फारेन्सिक टीम द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी एवम स्वयं व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त व साथी बाल अपचारी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि
अभियुक्त शाहिद व बाल अपचारी द्वारा गलती की माफी मांगते हुए जुर्म का इकबाल किया कि साहब मैं और मेरा साथी कल सुबह के समय अपने मुर्गी फार्म पर थे तभी मेरे ही मौहल्ले की मृतका मुर्गी फार्म की तरफ चलकर अपने पैदल आ गयी। मृतका, मेरी भांजी के साथ खेलने के लिए मुर्गी फार्म पर आती रहती थी। हम दोनो ने देख कि आसपास कोई आदमी नही है तो हमने मृतका को गलत नियत से अपने फार्म से आगे खेत में लगी अरहर की घनी बाड की आड मे ले गये। और बारी बारी से मैने और मेरे साथी ने मृतका के साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को अरहर की लगी बाड में छुपा दिया था और वहां से भाग गये थे। मृतका के परिजन उसको आसपास खोज रहे थे लेकिन हम दोनो ने किसी को कुछ नही बताया।
अभियुक्त शाहिद व बाल अपचारी के वस्त्रों पर फील्ड यूनिट द्वारा दिये गये प्रदर्शो के क्रम मे गहनता से
पूछताछ की गयी तो बाल अपचारी उपरोक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के बाद सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 25000 का इनाम भी घोषित किया।