सभी खंड विकास अधिकारियों का 01 महीने का वेतन काटने के निर्देश।
रामपुर। नगर पालिका और नगर पंचायतों में रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान प्रभावी बनाने के निर्देश। विकास खंड कार्यालय से फोन पर ग्रामीण जनों से योजनाओं और साफ सफाई के संबंध में लिया जाएगा फीडबैक।
लगातार बारिश के बाद जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सभी खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।जिलाधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों के हवाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को छोड़कर अत्यंत लापरवाही का परिचय दिया जा रहा है जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभिन्न अवसरों पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।