दलित युवक की पुलिस चौकी के अंदर बेरहमी से पिटाई ,वीडियो वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट

बदायूँ। दलित युवक की पुलिस चौकी के अंदर बेरहमी से पिटाई लगाई गई। शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित पर चौकी इंचार्ज ने अनगिनत पटे बरसाए। वीडियो बनता देख चौकी इंचार्ज भाग खड़े हुए। पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर अक्सर यह स्लोगन थाना चौकी के बाहर लिखा दिख जाता है। बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी का पुलिस स्टाफ सेवा में इतना तत्पर है कि पीड़ित की ऐसी सेवा करता है कि कई जन्मों तक याद रहे यह बात अलग है कि उनको यह भी डर नहीं है कि आज के आधुनिक युग में उनकी करतूत का कोई वीडियो भी बना सकता है। हुआ यूं कि सिसैया गांव के रहने वाले पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बेचारा शिकायत लेकर कार्यवाही की आस में पुलिस चौकी पहुंचा तो दरोगा जी का दिमाग पहले से गर्म था बिना कुछ पूछे पटा हाथो में लेकर उस पर टूट पड़े और देखते ही देखते उसपर अनगिनत पटे बरसा कर राजतंत्र की याद दिला दी।

पीड़ित भी कम नहीं था उसने पेंट उतार दी और बोला लो दरोगा जी ठीक से मार लो। इतने पटों से क्या होगा। जितने पैसे लिए हैं उतनी पिटाई तो लगाओगे ही। इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया दरोगा जी सुशील कुमार विश्नोई ने भी वीडियो बनता देख लिया और मुंह छिपाते हुए अपने कमरे की तरफ भाग गए।दलित की चौकी में पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page