बरेली ।। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ( दर्जा राज्यमंत्री ) डॉ. इफ़्तिख़ार अहमद जावेद का दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रह. की इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी और दरगाह के अक़ीदतमन्दों के द्वारा स्वागत किया गया । मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ़्तिख़ार अहमद जावेद पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब से मिलने उनके परसौना स्थित निवास पर पहुंचे। जहां पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब ने उनकी दस्तारबन्दी कर दुआओं से नवाज़ा और मदरसा चेयरमैन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । इस मौक़े पर मुस्लिम सेवा संघ उ. प्र. के अध्यक्ष नदीम क़ुरैशी, नदीम साबरी , दरगाह ख़ादिम तारिस साबरी, हाफ़िज़ ताहिर साबरी, आक़िब साबरी , आसिफ बेग साबरी, नसरत साबरी , शाहिद बेग , रफी साबरी , रिज़वान खां साबरी, साजिद साबरी आदि लोग मौजूद रहे ।
