बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव हुरहुरी के बाद कुछ ही दूरी पर बसा गाँव पैगानगरी में भी डेंगू बुखार ने पैर पसार दिये हैं मीरगंज के गाँव पैगानगरी निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र की डेंगू बुखार से सोमबार को मौत हो गई जिससे घर और गाँव बसती में मातम छा गया म्रतक के चाचा ने बाताया की करीब 1 माह से उनके भतीजे आस मोहम्मद को बुखार आ रहा था गाँव के डाक्टरों से दवा चल रही थी रविवार को ज्यादा तबीयत खराब होने पर बरेली के मिनी बाईपास के करीब एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था उसके बाद सोमबार को वहाँ से राम मूर्ति अस्पताल में ले गए उसके बाद वहाँ आस मोहम्मद को डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया जब इसकी खबर परिवार बालों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया । इस घटना से पूरा गांव सदमे में है,जल्द से जल्द पैगानगरी में मच्छरों की दबाई का छिड़काव होना चाहिए कहीं ऐसा न हो की यह डेंगू का प्रकोप अपनी चपेट और तेजी से न बढ़ा ले इससे पहले डेंगू के प्रकोप को रोकना बहुत जरूरी है । उसके बाद गांव के इस्माइल के पुत्र की तबीयत बिगड़ी।