डी. आर.एम.इण्टर कॉलेज के छात्र दीपक दिवाकर ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट 2023 परीक्षा में किया नाम रोशन।

संवाददाता सूरज सागर।

डी आर एम इंटर कॉलेज, सिरौली के 12वीं के छात्र दीपक दिवाकर ने वर्ष 2023 की 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम 93.20% अंक अर्जित कर जिले में छठा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन लिस्ट में स्थान बनाया।
दीपक दिवाकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं समस्त विद्यालय परिवार को दिया। दीपक ने बताया कि डी. आर. एम. इंटर कॉलेज के अध्यापक बंधुओं ने रणनीति के साथ अध्ययन कराया एवं समय समय पर विशेष कक्षाओं का संचालन किया जिस से उसको बहुत लाभ हुआ।
जैसे ही परीक्षा का परिणाम आया दीपक के घर भारी संख्या में शुभकामनाएं देने के लिए लोगों की कतार लग गई।
दीपक ने बताया डी. आर. एम. इंटर कॉलेज ने मेरे सपनो को साकार कराया और वास्तव में सिद्ध कराया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का संकल्प है।
दीपक दिवाकर को विद्यालय प्रबंधक प्रदीप पाण्डेय जी , प्रधानाचार्य प्रमोद पाण्डेय जी , उप प्रधानाचार्य ज़ीशान अहमद जी, वरिष्ठ अध्यापक राजू कुशवाह जी, राघवेंद्र श्रीवास्तव जी, लोकेश कुमार जी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page