संवाददाता सूरज सागर बरेली।
भोजीपुरा/ बरेली। आपसी भाईचारे एवं रोशनी के त्योहार दीपावली के अवसर पर आज दिनांक 21/10/2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा में खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शीतल श्रीवास्तव की अगुवाई में भोजीपुरा विकासखंड में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अविस्मरणीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया।

मेले में विकासखंड भोजीपुरा की समस्त नौ न्याय पंचायतों के बच्चों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए जिसमें बच्चों द्वारा अत्यंत सुंदर हाथ से बनाए गए कैंडल, मूर्तियां, साज- सजावट के सामान ,मनोरंजन हेतु खेल, साथ ही भेलपुरी एवं चाट के कॉर्नर बनाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।

आगंतुक समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं अन्य लोगों द्वारा बच्चों की इस अभूतपूर्व प्रतिभा से बने सामान की पूरे दिल से सराहना की साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई चीजों की खरीदारी भी जोर शोर से की गई ।कुछ बच्चों द्वारा दीयों के बहुत ही सुंदर डिजाइन जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती बनाए गए। मेले के मुख्य आकर्षण उन बच्चों द्वारा अपनी मेहनत और लगन से बनाए गए सभी सजावटी सामान रहे ।मेले में सूक्ष्म जलपान हेतु गोलगप्पे, टिक्की ,बर्गर के स्टॉल भी लगाए गए ।कार्यक्रम में आने वाले अतिथिगणों में श्री भानु प्रताप सिंह, श्री राजेंद्र गंगवार, ए आर पी शेर सिंह ,ए आर पी रितु श्रीवास्तव ,ए आर पी इश्तियाक ,समस्त संकुल शिक्षक एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा एवं समस्त छात्र छात्राओं को इस अद्वितीय मेले हेतु धन्यवाद दिया गया।
